भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से डॉ.रमन सिंह का त्याग पत्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामित होने के बाद छत्तीसगढ़ के एक्स सीएम डॉ.रमन सिंह (Raman Singh) ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से त्याग पत्र BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा को लिखा है डॉ.रमन ने लिखा कि आज जब छत्तीसगढ़ भाजपा ने मुझे छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामित किया है तब 5 वर्षों तक उपाध्यक्ष पद पर सेवा करने के उपरांत आज मैंने इस पद से अपना त्यागपत्र प्रस्तुत किया है।
मुझ जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को इतनी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपने के लिए मैं संगठन के सभी शीर्ष नेताओं का आभारी रहूँगा।
बता दे रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया जिसके बाद मीडिया से बात करते रमन सिंह ने कहा आज मैंने नामंकन दाखिल किया हु मैं पक्ष और विपक्ष दोनों को धन्यवाद देता हूं
डॉ.रमन सिंह ने कहा कि हम नई जिम्मेदारी की ओर बढ़ रहे हैं। मुझे इस पवित्र सदन और पूरे छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों के संरक्षण का दायित्व मिलने जा रहा है मैं सभी को धन्यवाद दूंगा मेरी कोशिश रहेगी की बेहतर ढंग से विधानसभा का संचालन हो और सारे मुद्दे राज्य के हित के लिए उठें।
देखें रिपोर्ट बलरामपुर से भारत टीवी के लिए सैफ अली के साथ