भारत-आस्ट्रेलिया का टी-20 मैच के गवाह बनेंगे सीएम भूपेश बघेल समेत सभी कांग्रेस प्रत्याशी….
रायपुर। 1 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीरनारायण स्टेडियम में आयोजित टी-20 मैच के गवाह सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और कांग्रेस के सभी प्रत्याशी रहेंगे। सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों के साथ इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचेगे। सीएम सहित कांग्रेस नेताओं को मैच देखने में परेशानी ना हो, इसलिए कांग्रेस के नेताओं ने टिकट खरीद लिया है। पार्टी के सूत्र इस जानकारी को कंफर्म बता रहे है, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
सभी प्रत्याशी रायपुर में रहेंगे मौजूद
पार्टी के सूत्रों ने बताया, कि इस आयोजन की जानकारी सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को दे दी गई है। कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों को 1 दिसंबर की सुबह रायपुर पहुंचना होगा। रायपुर में उनको टिकट उपलब्ध कराई जाएगी। आपको बता दे कि नया रायपुर स्थित शहीद वीरनारायण स्टेडियम में 2019 से लेकर अब तक तीन मैच हो चुके है। इन सभी मैच को देखने के लिए सीएम भूपेश बघेल अपने करीबी लोगों के साथ पहुंचे है।
देखें रिपोर्ट बलरामपुर से भारत टीवी के लिए सैफ अली के साथ