राजधानी लखनऊ
भारत कंपनी के दो गैस सिलेंडर चोरी करने वाले तीन शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जबरौली गांव में स्थित बिरयानी की दुकान से दो भारत कंपनी के गैस सिलेंडर चोरी की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद मोहनलालगंज की पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी और मुखबिर द्वारा बताई गई जगह से तीन शातिर चोरों को चोरी किये हुए भारत कंपनी के गैस सिलेंडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जबरौली में बीते दिन 29 सितंबर की रात को घटित घटना के संबंध में 1 अक्टूबर की शाम को वादी मुकदमा अरशद हुसैन पुत्र साधक हुसैन मूल पता पिपलीचक तहसील बिलारी जिला मुरादाबाद हाल पता जबरौली मोड़ कनकहा थाना मोहनलालगंज लखनऊ द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना मोहनलालगंज पर तहरीर दी गई थी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। जिसके बाद थाना मोहनलालगंज पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई और अपने मुखबिर को भी इत्तला कर दिया। जिसके बाद मुखबिर द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक 29 सितंबर की रात को थाना मोहनलालगंज क्षेत्र के ग्राम जबरौली में स्थित बिरयानी की दुकान से दो भारत कंपनी के गैस सिलेंडर चोरी कर ले जाने वाले तीन शातिर, रविवार 2अक्टूबर की सुबह चोरों द्वारा चोरी के सिलेंडरों को बेचने के लिए कहीं जाने की फिराक में थे कि तभी इसकी जानकारी मुखबिर ने थाना मोहनलालगंज पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने घटना का सफल अनावरण करते हुए उक्त तीनों चोरों को चोरी के दोनों सिलेंडर सहित समय लगभग 2:00 बजे रात्रि को सरदार पटेल इंस्टीट्यूट के पास हाईवे से पुलिस आयुक्त लखनऊ एसबी शिरोडकर के निर्देशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राहुल राज के कुशल परीवेक्षण व अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी मनीषा सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलालगंज धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दुबे के नेतृत्व में थाना मोहनलालगंज पुलिस टीम उप निरीक्षक राहुल त्रिपाठी सहित हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार, कांस्टेबल रामशंकर, कांस्टेबल विशाल चौधरी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए तीनों चोर के नाम है,1. सूरज कुमार पुत्र रजोले निवासी ग्राम गौरा उम्र लगभग 26 वर्ष,व 2. विशाल कुमार उर्फ शिवपूजन पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी गौरा उम्र लगभग 19 वर्ष, व 3. रोहन पुत्र श्री मोहन निवासी थाना उम्र लगभग 19 वर्ष जोकि जनपद लखनऊ थाना क्षेत्र मोहनलालगंज अंतर्गत ग्राम गौरा के रहने वाले हैं। जिनको धारा 457/ 380/ 411 भादवि अंतर्गत नियमानुसार जेल भेज दिया गया।