इटावा:- भारत विकास परिषद इटावा तुलसी के द्वारा आज से एक माह तक चलने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ। इस अवसर पर पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल मानिकपुर मोड पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत शहीदों को नमन करते हुए मेरी माटी मेरा देश नामक विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक, तुलसी शाखा के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य डॉ कैलाश यादव ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में घर-आँगन बुहारकर लीपने के बाद रंगोली बनाने का रिवाज आज भी विद्यमान है। माटी हमारे जीवन दर्शन की प्रतीक है। इस प्रतियोगिता का परिणाम वरिष्ठ सदस्य प्रीतम खन्ना एवं संस्कृति मास प्रभारी शमीम बेगम द्वारा संयुक्त रूप से घोषित किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज की बनाई गयी सुंदर रंगोलियों में जीवंतता है। विद्यार्थियों की विजेता टोलियों को विद्यालय परिवार एवं तुलसी सदस्यों ने शुभकामनाएं दी जिसमें प्रमुख रूप से डॉ.अनुराग श्रीवास्तव, संगठन सचिव अंजू चौधरी, पंकज कुमार सिंह चौहान, एवं मंजू सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इमरान बेग