भारत विकास परिषद पांचाल प्रांत की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में पान कुंवर प्रथम ।
भारत विकास परिषद पांचाल प्रांत की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता औरैया में संपन्न
हुई जिसमें इटावा, औरैया, भरथना निम्न विद्यालय से उपस्थित हुए पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल इटावा, नारायण कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड आर्ट इटावा, अर्चना मेमोरियल SGM इंटर कॉलेज इटावा, ज्योत्री अकादमी भरथना,सुदिती ग्लोबल औरैया बच्चों ने हिन्दी, संस्कृत, लोकगीत में बहुत सुन्दर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में मंचासीन मुख्य अतिथि डॉक्टर रामबाबू बाजपेई, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक आदरणीय श्री विवेक कुलश्रेष्ठ जी , प्रांतीय अध्यक्ष रमेश शुक्ला जी, प्रांतीय महासचिव संजय मिश्रा, प्रांतीय वित्त सचिव आलोक रायजादा, प्रांतीय समूहगान प्रभारी अतुल रस्तोगी , कार्यक्रम अध्यक्ष औरैया शाखा के अध्यक्ष श्री प्रेम नारायण मिश्रा जी ने द्वीप प्रज्वलन कर स्वामी विवेकानंद एवम् भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम मे विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, वित्त सचिव, संगठन सचिव एवम् कन्हैया लाल जैन आदि की उपस्थित रही। औरैया शाखा ने बहुत सुन्दर व्यवस्था की वो साधुवाद के पात्र है।