भैस निकालने नदी में घुसा युवक पानी मे डूबा गोताखोर की टीम खोजने में जुटी
आपको बताते चलें क्षेत्र अंतर्गत नगला छोटे जारपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र मोहर सिंह बुधवार की दोपहर भैस चराने खेत की तरफ गया था, भैस चरते चरते पास की सेंगर नदी में घुसकर दूसरी ओर जनपद औरैया के थाना अछल्दा सीमा में चली गई। भैस को वापस लाने के लिए सुरेंद्र सिंह नदी में घुस गया,आधी नदी पार करने के दौरान वह पानी मे डूब गया,आसपास लोगों ने परिजनों व पुलिस को सूचना दी।सूचना पर मौके पर साम्हो पुलिस चौकी सुमेश चंद्र आदि पुलिस कर्मी पहुच गए,वही दूसरे किनारे पर अछल्दा (औरैया) की पुलिस भी पहुँचकर ख़ोजबीन भी जुटी रही।पानी मे डूबे पशु पालक की ख़ोजबीन के लिए नदी के पानी के बहाव को रोकने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से संपर्क किया गया। विरोंधी आदि गांव के गोताखोर डूबे व्यक्ति की ख़ोजबीन में जुटे रहे।
*साम्हो चौकी इंचार्ज सुमेश चंद्र ने बताया कि नदी में डूबे व्यक्ति को खोजने के लिए जाल व गोताखोर की टीम जुटी है। नदी का दूसरा किनारा जनपद औरैया के थाना अछल्दा की सीमा के अंतर्गत आता है, जनपद औरैया की पुलिस टीम भी ख़ोजबीन भी जुटी है।*