नगर क्षेत्र अंतर्गत नर्मदेश्वर मंदिर मिडिल स्कूल मैदान परिसर में अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित श्रीराम कथा के पहले दिन बुधवार की दोपहर महिला श्रद्धालुओं ने सिर पर मंगल कलश संजाकर प्रमुख मार्गो पर पद भ्रमण किया। बेंड बाजो के साथ जवाहर रोड़ आदि प्रमुख मार्गों से गुजरी कलश यात्रा में धार्मिक गीत-भजनों की धूम रही। भ्रमण के बाद कथा पंडाल में वैदिक मंत्रोच्चार के मंगल कलश स्थापित हुए और प्रतापगढ़ (चित्रकूट) से पधारे आचार्य संत भरत देव (छोटे मुरारी बापू) ने श्रीराम कथा का सरस श्रवण कराया गया।
इस दौरान विपिन बिहारी दुबे, आचार्य मुकेश दीक्षित, पवन दुबे,गोपाल दीक्षित,शशि शुक्ला, शरद अवस्थी,उमाशंकर तिवारी, गोपाल तिवारी पूर्व प्रधान,हरिमोहन तिवारी आदि सहयोगी मौजूद रहे।