मंदिर में रखी मूर्ति आपवित्र करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भरथना-तुरैया माइनर मार्ग किनारे गोपियागंज गांव से आगे कुछ दूरी पर स्थित बाबा ब्रह्मदेव एवं हनुमान जी के मन्दिर में रखी मूर्ति को मंगलवार की अल सुबह करीब 4 बजे क्षतिग्रस्त होने आसपास लोग एकत्र हो गए।उपरोक्त मामले में गोपियागंज निवासी प्रद्युम्न कुमार ने मंदिर परिसर में बीते कुछ माह से रहने वाले राजू बाबा निवासी पुरावली थाना बकेवर पर टकोरा (कुल्हाड़ी) से ब्रह्मदेव हनुमान जी मूर्ति अपवित्र व क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने तत्काल सक्रियता बरतते हुए आरोपी राजू बाबा को घटना में प्रयुक्त टकोरा (कुल्हाड़ी) समेत गिरफ्तार कर लिया गया।