मकर संक्रांति के पर्व पर गरीब जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कर विश्व प्रेस संगठन के जिला अध्यक्ष बृजेश पोरवाल ने मनाया अपना जन्मदिन
आपको बताते चलें भरथना कस्बा के मोहल्ला इंदिरा नगर अपने आवास पर विश्व पे्स संगठन के जिला अध्यक्ष बृजेश पोरवाल ने मकर संक्रांति व अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में जरूरतमंद लोगों को 1 सैकड़ा से अधिक कंबल का वितरण किया व पत्रकार बंधुओं का पटका पहनाकर भगवत गीता भेंट कर सम्मान किया इस दौरान विश्व प्रेस संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे अनिल चौधरी.प्रमोद गुप्ता.पवन सिंह.अतुल कुमार.विष्णु .किशोर.विपिन शाक्य.वअपना दल एस जिला महासचिव राजेश पोरवाल.सत्यवान गुप्ता राजा. सहित 2 दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे l
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*