मजदूर के घर के छप्पर में आग लगने से हड़कंप मचा, स्कूटी समेत घर गृहस्थी का समान जल कर क्षतिग्रस्त हो गया।आग पर ग्रामीणों ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया।आग की वजह स्पष्ट नही हो सकी
क्षेत्र अंतर्गत बहारपुरा गांव में बुधवार की दोपहर के दौरान गांव के ही पप्पू खान के घर के छप्पर में अचानक लग गई,छप्पर में आग लगने पर घर मे मौजूद पप्पू की पत्नी रुखसाना बानो बच्चो समेत घर से बाहर निकल आए और चीखने चिल्लाने लगे।तेज हवा के कारण देखते देखते छप्पर की आग की लपटों में कमरे में रखा सामान व पास ही खड़ी स्कूटी को चपेट में ले लिया। आग देखकर आसपास ग्रामीणों ने मौके पर पहुँचकर समरसेबिल पम्प आदि से पानी डालकर आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पीड़िता रुखसाना बानो ने बताया कि घर के छप्पर में अचानक लगी आग से कमरे में रखा गेंहू,चावल, चारपाई, कपड़े आदि समेत स्कूटी जल कर क्षतिग्रस्त हो गई।आगजनी में लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हो गया, 14 अप्रैल को पुत्री शबनम की शादी है, उसी की शादी के लिए सामान एकत्र किया था।
भरथना संवाददाता अतुल कुमार