*सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम के द्वारा जगह – जगह बिगड़े ट्रांसफार्मर को बदलवाने का किया जा रहा कार्य जिसकी जगह जगह हो रही प्रशंसा*
ढीमरखेड़ा- जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झिन्ना पिपरिया, बिहरिया, खमतरा, मुरवारी आदि जगह के बिगड़े ट्रांसफार्मर को बदलवाने का कार्य किया गया हैं। जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की आम जनता का कहना हैं कि बड़े सौभाग्य की बात हैं कि हमको सांसद प्रतिनिधि के रूप मे पद्मेश गौतम जैसे नेता मिले हैं। ग्रामीणों का कहना हैं, कि – सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम को किसी भी कार्य को लेकर अगर रात मे भी बात की जाती हैं तो उनके द्वारा तत्काल वह कार्य करवा दिये जाते हैं। अगर सांसद प्रतिनिधि जनता के चहेते माने जाते हैं तो सबसे मुख्य कारण है आम जनता की समस्याओं का निराकरण। जब सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने देखा कि आम जनता बिगड़े ट्रांसफार्मर को लेकर परेशान हैं तो तत्काल शासन – प्रशासन से मांग कि गई की बिगड़े ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलवाया जाये ताकि आम जनता की बिजली पानी की समस्या से निजात मिल सके।
जगह-जगह बिगड़े ट्रांसफार्मर को सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम के द्वारा बदलवाया जा रहा हैं तो आम जनता मे खुशी का माहौल है। जनता के चहेते होने के साथ – साथ नेताओ के भी चहेते माने जाते है पद्मेश गौतम।
*राहुल पांडेय की रिपोर्ट*