ग्राम पंचायत पकनी में आयोजित ग्राम सभा में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि
गांव से गुजरने वाले नाले पर ग्रामीणों के द्वारा तटबंध निर्माण की मांग पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरु कराने दिया आश्वासन
*सत्यम पटेल प्रतापपुर*
सुरजपुर- प्रतापपुर विकासखंड के दूरस्थ ग्राम पंचायत पकनी में आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मरावी शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव से गुजरने वाले नाले पर तटबंध निर्माण की मांग की जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने ग्रामीणों को आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि इन दिनों लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का तत्काल निवारण भी कर रहे हैं । इसी क्रम में आज जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मरावी ग्राम पंचायत पकनी में आयोजित ग्राम सभा में शामिल हुए। जहां ग्रामीणों ने गांव से गुजरने वाले नाले से बरसात में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि इस नाले की वजह से उनके फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान होता है । ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गई है, जिससे ग्रामीण किसान काफी परेशान है। तभी ग्रामीणों के समक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मरावी ने तत्काल विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया की बरसात से पहले तटबंध निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा आप लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इस दौरान सेवादल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन मिश्रा, सेक्टर प्रभारी फखरुद्दीन खान, जिला पंचायत अध्यक्ष के निज सचिव मेराजुद्दीन, ग्राम पंचायत सरपंच समेत अन्य संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।