संवाददाता संजय शर्मा 👇
उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर में अनुबंधित क्रिस्टल कंपनी के समस्त गार्डों सुपरवाइजरों को सीएसपी कोतवाली ओपी मिश्रा , महाकाल 2 आई.सी. हेमंत सिंह जादौन, एएसआई चंद्रभान सिंह चौहान, महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, प्रभारी अधिकारी सुरक्षा अनुराग चोबे , क्रिस्टल कंपनी के मैनेजर विजय कापर द्वारा सभी गार्डों ट्रेनिंग दी गई।
जिसमे मन्दिर में आने वाले यात्रियों से विनम्रता पूर्ण व्यवहार करने के निर्देश प्रदान किये गए। गार्डो को सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर व मजबूत करने , श्रद्धालुओं की सहायता करने के लिए शपथ भी दिलाई गई।