माँ अंबे पब्लिक स्कूल में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दस्तक डॉट डोरअभियान के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया
आपको बताते चलें गुरुवार को नगर पालिका परिषद भरथना द्वारा स्वच्छ भारत मिशन नगरीय 2.0 के अंतर्गत दस्तक डॉट डोर अभियान के संबंध में मां अंबे पब्लिक स्कूल भरथना में एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया, उक्त गोष्ठी में जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन हिमांशु यादव के द्वारा मां अंबे पब्लिक स्कूल के छात्र एवं छात्राओं व शिक्षकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और सूखा एवं गीला एवं खतरनाक कूड़ा अलग-अलग एकत्र कर पालिका के सफाई कर्मचारियों को देने का अनुरोध किया l यह भी अवगत करवाया गया कि स्वच्छ पर्यावरण बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है, कूड़े को नियत स्थान पर ही डाला जाए और सड़कों पर फुटपाथ एवं खाली प्लाटों पर कूड़ा आदि ना फेकें प्रत्येक दिन सफाई कर्मचारियों को समय से कूड़ा दिया जाए और कूड़े का पृथ्कीकरण भी कराया जाएl इस दौरान उपस्थित पालिका कर्मचारियों को भी यह निर्देशित किया कि वह डोर टू डोर जाकर कूड़ा कलेक्ट करें और उनको संग्रहित करने के उपरांत एमआरएफ सेंटर अथवा नियत स्थान पर ही पहुंचाएं l छात्रों को कूड़े से कंपोस्ट बनाने के संबंध में भी जानकारी दी l जागरूक अभियान के दौरान मां अंबे पब्लिक स्कूल के प्रबंधक वीरेंद्र सिंह चौहान को दस्तक अभियान में सहयोग करने के लिए अनुरोध पत्र व शासनादेशों की प्रति भी सुपुर्द की गई इस कार्यक्रम के दौरान पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया. अरविंद सिंह.अशोक कुमार रावत सहित आदि लोग मौजूद रहे
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार 6396163159*
*भारत TV24x7*