मारवाड़ी युवा मंच द्वारा निःशुल्क मोबाइल कैंसर शिविर का आयोजन
आत्माराम पटेल का रिपोर्ट
सारंगढ़.बिलाईगढ़ जिले के सरसीवा में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रविवार को निःशुल्क विशाल कैंसर जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया.
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रविवार को निःशुल्क विशाल कैंसर जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया गया मारवाड़ी युवा मंच द्वारा निःशुल्क मोबाइल कैंसर शिविर का आयोजन आपको बता दें कि सरसीवा के सरस्वती शिशु मंदिर में निःशुल्क विशाल कैंसर जांच और परामर्श शिविर का आयोजन किया
सुभाष जालान ने बताया कि
मोबाइल कैंसर वेन में कैंसर की सभी प्रकार की जांच की जाती है. उन्होंने कहा कि शिविर में कुल 200 लोगों का पंजीयन कराकर उन्हें शिविर का लाभ दिया गया
माड़वाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया
कि मोबाइल कैंसर यूनिट में कैंसर की जांच के लिए सभी तरह की मशीनें लगाईं गईं हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के गरीब समेत सभी वर्ग के लोगों ने कैंसर की बीमारी के प्रति अपनी जागरूकता दिखाई
इस दौरान शिविर में जांच कराने आए लोगों ने कहा कि माड़वाड़ी युवा मंच द्वारा मोबाइल कैंसर वैन के जरिए लोगों का निःशुल्क जांच किया जा रहा है. उन्होंने जो महंगी जांच लोग अस्पतालों में नहीं करा पाते वो सारी जांच मोबाइल कैंसर वैन में की जा रही है.
इस मौके पर सुभाष जालान विनय केडिया,पवन केडिया, श्रवण अग्रवाल,मुकेशअग्रवाल,सरसीवा,मुकेशअग्रवाल,आशुअग्रवाल,नारायण,शुभम,वैभ व केडिया,कान्हा अग्रवाल,चंदन अग्रवाल सहित काफी संख्या में नगर के संभ्रांत वरिष्ठ नागरिक व मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी मौजूद रहे।