” मुस्लिम राष्ट्रीय मंच जिला संयोजक कोमल नेहा ने सच्चे भारतीय के रुप मे दिया बयान ”
” बेटी किसी भी धर्म की हो गलत करने वाले को सजा मिलेगी ”
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच कानपुर प्रांत इटावा जिले की जिला संयोजक कोमल नेहा जी ने बताया जिस बेरहमी से श्रद्धा का कत्ल किया उसको टुकड़ो में बाटा गया यह एक दर्दनाक एवं भयानक मौत है जिसको अंजाम देने वाला उसी के लिविंग रिलेशनशिप मैं रहने वाला आफताब है ऐसा अभी बताया जा रहा है लेकिन साबित नहीं हुआ है परंतु ऐसी गलती माफी के लायक नहीं है ऐसे वारदात को अंजाम देने वाले लोगों को सजा-ए-मौत होनी चाहिए उनके लिए कोई रियायत नहीं बरतनी चाहिए श्रद्धा के कातिल को सजा मिलनी ही चाहिए परंतु श्रद्धा के विषय पर कुछ लोगों ने अपने पोस्ट के माध्यम से बताया कि मुसलमान कौम पहले लोगों को अपना बनाती हैं फिर उनको कत्ल करते हैं मै उन सभी को यह बताना चाहती हू कोई धर्म कोई जाति कोई मजहब बुरा नहीं होता बुरी होती है लोगों की मानसिकता जो कि हर धर्म के कुछ उत्पाति लोगों मे पनपती है हमारे भारत में किसी भी धर्म के व्यक्ति को ये अधिकार नहीं कि वह किसी धर्म की पूरी कौम को बुरा कहे एवं जो मुसलमान धर्म की पूरी कॉम को गलत बोल रहे हैं वे अपनी गंदी सोच दुनिया को दिखा रहे है इसमे सुधार करने के बारे में सोचना चाहिए राष्ट्रवादी भावना को सर्वोपरि रखिए धर्म, जाति, मजहब को नहीं भाई चारा बढ़ाइए विवाद नहीं सभी धर्मों को अपनाएं कट्टरपंथी ना फैलाएं श्रद्धा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए मैं सरकार से अपील करती हूं कि श्रद्धा के कातिल को जल्द से जल्द सजा-ए-मौत मिले ऐसी गलती माफी के लायक नहीं हम सब एक है और सदैव एक रहेगे
” भारत माता की जय “