मोबाईल मेडिकल यूनिट बस द्वारा किया जा रहा निःशुल्क चिकित्सा उपचारशिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सुरजपुर भारत टीवी
सूरजपुर/ 02 सितंबर 2022/ मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में पहुंचकर मेडिकल मोबाइल यूनिट बस द्वारा निःशुल्क चिकित्सा उपचार किया जा रहा है। आज प्रेमनगर एवं भटगांव क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट की बस पहुंच कर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। नगर पंचायत प्रेमनगर क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 06, 07 गांधी चौक के पास कुल 51 मरीजों का, स्वास्थ्य चेकअप कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
इसी तरह मुख्यमंत्री स्लम स्वस्थ योजना अंतर्गत नगर पंचायत भटगांव क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 02 में शिविर लगाया गया जिसमें 75 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया एवं दवाई का वितरण किया गया। मोबाईल मेडिकल यूनिट बस में विभिन्न प्रकार के लैब टेस्ट किये जा रहे है, जिसमें खून, मल मूत्र, थूक, टीबी, थायराइड, मलेरिया, टाइफाईड की जॉच कुशल लैब टेक्नीशियन द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से की जा रही है। ईसीजी, ब्लड प्रेशर, प्लस ऑक्सीमीटर जैसे स्वास्थ्य उपकरण भी इसमें उपलब्ध हैं। मेडिकल ऑफिसर, लैब टेक्नीश्यिन, फर्मासिस्ट सहित नर्स विभिन्न वार्ड में पहुंच कर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहे है। 03 सितम्बर को भटगांव नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 03 एवं प्रेमनगर नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 01व 02 में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा।