बिलाईगढ। विकासखंड के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत भटगांव शोभा यात्रा को लेकर जिला स्तरीय बैठक नगर पंचायत भटगांव रेस्ट हाउस में रखा गया जिले ब्लॉक के पदाधिकारी को दी गई जिम्मेदारी जिला मुख्यालय सारंगढ़ से 27 अप्रैल निकाला जाएगा रामनवमी शोभा यात्रा बाइक रैली सारंगढ़ नगर भ्रमण कर सर सीमा बिलाईगढ़ नगर भ्रमण कर नगर पंचायत भटगांव भ्रमण कर समापन किया जाएगा 🚩सादर आमंत्रित माननीय प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार समस्त पदाधिकारी एवं जिले के जिलाध्यक्ष सादर आमंत्रित जय भवानी जय शिवाजी हर हर महादेव
आत्माराम पटेल की रिपोर्ट