राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जयंती समारोह वीर दुर्गादास राठौर जयंती समारोह एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह संपन्न हुआ।
इटावा : आज 13 अगस्त दिन रविवार को माया मैरिज होम रामलीला रोड इटावा में राष्ट्रवीर दुर्गादास जयंती समारोह एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें जिले के छात्र छात्राओं ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए है उन मैदा भी छात्र छात्राओं को समिति के माध्यम से सम्मानित किया गया जिसमें कक्षा 10 में 48 छात्र छात्राओं और कक्षा 12 में 37 छात्र छात्राओं को वह 6 मेधावी जो की राजकीय सेवा में चयनित हुए उनको समिति के माध्यम से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फिरोजाबाद की महापौर माननीय श्रीमती कामिनी राठौर जी की गरिमामयी उपस्थित रहे और इसके साथ ही श्री रघुवीर सिंह राठौर जी जिला जज कानपुर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं उन्होंने मेधावियों को आशीर्वचन प्रदान किया
जिसमें राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जयंती समारोह समिति के संयोजक श्री सुभाष चंद्र राठौर कार्यक्रम अध्यक्ष श्री होरीलाल राठौर जिला अध्यक्ष श्री विनोद राठौर नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार राठौर (सभासद), श्री देवेंद्र किशोर राठौर डॉक्टर संजय सिंह राठौर (जिला महामंत्री), रामप्रकाश राठौर (नगर महामंत्री), विनोद कुमार राठौर (शिक्षक), राममूर्ति राठौर, सुनील राठौर,शैलेंद्र ,राठौर रामगोपाल राठौर, राजीव राठौर,भीकम सिंह राठौर , अवधेश कुमार राठौर,बबलू राठौर, प्रिंस राज राठौर आदि राठौर समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय सिंह श्री राजीव राठौर सफलतापूर्वक किया
रिपोर्ट – इमरान बेग