रिठौरा बकरा ईद एवं सावन की कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन खासा सतर्क है किसी भी स्तर पर कोताही बरतने के मूड में नहीं है इसी क्रम में एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने शनिवार को रिठौरा पुलिस चौकी पर पहुंचकर थाना हाफिजगंज पुलिस को शासन की मंशा से अवगत कराते हुए सभी को आदेशित किया कहीं भी कोई नयी परम्परा न पड़े इसके लिए जिम्मेदार पुलिस सभी वरिष्ठ और सम्मानित नागरिकों का सहयोग लेतथा कोई नयी परम्परा न पड़े इसके लिए खासी शक्ति बरतेंतथा किसी को भी कानून हाथ में न लेने दें खुराफातियों और संदिग्धों पर कड़ी नज़र रखें साथ ही रविवार को बकरीद के मौके पर कुर्बानी सार्वजनिक स्थानों पर न हो तथा कोई भी नमाज सड़क या सार्वजनिक स्थान पर न पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाए। वहीं नगर भ्रमण के दौरान संदिग्धों की तलाशी,नो पार्किंग वालों ई चालन, तीन सवारियों वाले दुपहिया वाहनों के चालकों के चालान करवाए गए इस मौके पर थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह,एस आई प्रवेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार, तेज़ तोमर, विक्रांत आर्या, बिहारी लाल, अमित तिवारी, निखिल, अंकित यादव, कान्स्टेबल प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार, विनोद कुमार,हर्ष चौधरी हिमांशू मिश्रा, मोहित गिरि सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।