रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण को रोकने हेतु दल गठित
भारत tv24×7 रिपोर्टर -सैफ अली
बलरामपुर 24 मई 2024/ संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म विभाग के द्वारा जिलों में रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण के संबंध में समाचार पत्रों, लिखित/दूरभाष सूचना एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के साथ-साथ रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण के संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन कर नियंत्रण एवं कार्यवाही किये जाने हेतु राजस्व/पुलिस/खनिज/वन विभाग के अधिकारियों का संयुक्त जांच दल गठित कर निरंतर रूप से मॉनिटरिंग हेतु ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश के परिपालन में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रत्येक तहसील स्तर में टीम का गठन कर रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण में जब्ती की कार्यवाही हेतु राजस्व निरीक्षक को शामिल कर प्रतिदिन की कार्यवाही जिला कार्यालय को उपलब्ध करायें।
कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी कुसमी के द्वारा अनुभाग स्तर पर तहसीलवार टीम का गठन किया गया है। जिसमें तहसील कुसमी के अंतर्गत तहसीलदार शशिकांत दुबे, मो.नं. 62612-53394, थाना प्रभारी जितेन्द्र जायसवाल, मो.नं. 70007-90902, वन परिक्षेत्राधिकारी काली राम, मो.नं. 62655-28839, प्रभारी राजस्व निरीक्षक रमेश राम, मो. नं. 97546-79958 शामिल हैं। इसी प्रकार तहसील सामरी में नायब तहसीलदार अनुग्रह केरकेट्टा मो.नं. 78030-97022, थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह, मो.नं. 99770-70010, वनपाल रामदेव राम मो. नं. 96692-11651, उप वन परिक्षेत्राधिकारी सुरेश सरदार मो.न. 79740-86032, राजस्व निरीक्षक फूलचंद एक्का मो.न. 93026-37721, तहसील चांदो के अंतर्गत प्रभारी तहसीलदार दानिश परवेज मो.न. 70246-73168, थाना प्रभारी भूपेन्द्र साहू मो.न. 93032-51625, वन परिक्षेत्र अधिकारी अमूल्य राय मो.न. 93997-92110, राजस्व निरीक्षक फूलचंद एक्का मो.न. 93026-37721 शामिल हैं। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी शंकरगढ़ द्वारा भी तहसील शंकरगढ़ के अंतर्गत दल का गठन किया गया है। जिसमें तहसीलदार नरेन्द्र कंवर मो.न. 72178-63507, थाना प्रभारी जितेन्द्र सोनी मो.न. 79991-98266, वन परिक्षेत्र अधिकारी अखिलेश कुमार जायसवाल मो.न. 76971-34511, राजस्व निरीक्षक रामधन आर्मो मो.न. 78289-98707 शामिल हैं।