- रेम्प पर कैटवॉक करते नजर आयें बच्चे, युवा व महिलाएं
इटावा : महोत्सव पंडाल में देर रात युवाओं, बच्चों, महिलाओं के लिए मिस्टर, मिस, मिसेज फ्रेशर प्रतियोगिता आयोजित की गई। देर रात तक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं व उनके अभिभावकों की मौजूदगी रही। अलग-अलग वर्गों में नन्हे मुन्ने बच्चों ने जहां रेम्प पर कैटवॉक किया तो वहीं युवा वर्ग में युवतियों का युवकों ने अलग-अलग वेशभूषा में ट्रेंडिग फैशन को प्रदर्शित किया। इसके अलावा महिलाओं ने भी कार्यक्रम में प्रतिभागिता की। बड़ी संख्या में प्रतिभागी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। गीत संगीत के साथ ही प्रतिभागियों के परिधानों की चमक धमक से पूरा पंडाल रोशन होता रहा। इटावा रेपर शिवाय ने चौगुर्जी व अपना इटावा जैसे गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सोशल मीडिया स्टार सोहिल खान पत्रकार ,की भी मौजूदगी रही वहीं टोप टेन निकले रेहान वारसी, तुफैल राईन ,फैज राईन,अमन कैफ ,राईन यादव, जो जज, एंकर अन्य भूमिका में नजर आए।वहीं टीचर्स भी मोजूद रहे फरमान सर , अदनान सर, देर रात तक लोगों ने कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।
Report – imran baig