भरथना/इटावा
लंबे अरसे से जर्जर अवस्था में पड़ी सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है
आपको बता दें उक्त मामला मोहल्ला नेविलगंज नारायणगंज एमoएसoके स्कूल के समीप का है जहाँ पर जर्जर पड़ी सड़क पर छोटे-बड़े कई गड्ढे हो चुके हैं l जिनमें बरसात के दिनों में पानी भर जाता है जिससे कि आसपास रहने वाले निवासियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही उक्त मोहल्ले वासियों की माने तो इस गली का निर्माण बीते 10 वर्षों से नहीं कराया गया है इसी वजह से उक्त सड़क की हालत खस्ता बनी हुई है मोहल्ले वासियों की मांग है कि उक्त सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए जिससे कि होने वाले हादसों से बचा जा सके।
आपको बता दें उक्त सड़क से लगा हुआ एमoएसoके विद्यालय है जिससे कि नन्हे मुन्ने बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है व काफी व्यापारियों की दुकानें गोदाम बनी हुई है l
वही जर्जर पड़ी सड़क के बजह से दुकानदारों को अपनी गौदामो तक पहुचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
*भारत TV 24×7 भरथना*
*6396163159*