लक्ष्य निर्धारित कर संस्कारवान शिक्षा ग्रहण करने से सफलता निश्चित मिलती है,छात्र संचार तकनीक का सदुपयोग करें
यह बात विधायक राघवेंद्र गौतम ने कही वह बृहस्पतिवार को क्षेत्र अंतर्गत भोली चौराहा पर स्थित श्रीमती उर्मिला देवी महाविद्यालय में शासन के दिशा निर्देश पर आयोजित निशुल्क स्मार्ट फ़ोन व टेबलेट वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
उन्होंने आगे कहा कि छात्र-छात्राओं को संचार तकनीक से जोड़ने के लिए सबसे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लेपटॉप वितरित किए, सपा सरकार में किए गए जनहित कार्य आज भी याद किए जाते है।युवा देश का भविष्य होते है,ऐसे में सूचना,संचार तकनीक का सदुपयोग कर छात्र अपने लक्ष्य को हासिल करके देश को और मजबूत बनाए संस्कारवान शिक्षा से सामाजिक मजबूती भी मिलती है।
विधायक राघवेंद्र गौतम ने विद्यालय प्रबंधक डॉ पुष्पेंद्र सिंह यादव, डाइरेक्टर सतेंद्र यादव,विद्यालय संस्थापक/अध्यक्ष रामप्रकाश यादव,राधेश्याम यादव ‘पत्रकार’,अशोक यादव,सुधीर पोरवाल आदि की मौजूदगी में बीए/बीएससी उत्तीर्ण 105 छात्र छात्राओं को स्मार्टफ़ोन प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में प्रदीप यादव,अजय यादव,शशांक तिवारी,चेनू यादव,मलखान सिंह आदि अध्यापकों की भी मौजूदगी रही। संचालन बीपी सर ने किया।