लम्बे समय से जर्जर पड़ी यादव नगर फ्लाई ओवर सड़क के दिन बहुरे लगभग 34 लाख के बजट से निर्माण कार्य हुआ शुरू ।
भरथना कस्वा के मोहल्ला यादव नगर फ्लाई ओवर की तरफ जाने वाला मार्ग काफी लंबे समय से जर्जर पड़ा हुआ था जिसके निर्माण कार्य के लिए व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव श्रीभगवान पोरवाल व मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव के अथक प्रयासों से क्षेत्रीय सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने जिला तथा मंडल के अधिकारियों से वार्तालाप कर उक्त सड़क निर्माण कार्य का बीड़ा उठाया था जिसके चलते उक्त सड़क निर्माण के लिए लगभग 34 लाख की संस्तुति मिल गई थी। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा रविवार दोपहर जर्जर पड़ी सड़क पर गिट्टी डाल कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।वही सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल ने बताया कि सड़क के निर्माण कार्य मे क्षेत्रीय सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया का विशेष सहयोग रहा। वही *पीडब्ल्यूडी के जेई साबिर ने बताया कि 15 से 20 दिन के अंदर उक्त सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
भरथना संवाददाता अतुल कुमार