लापता पुत्रवधू की गुमसुदगी को ससुर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया
जनपद औरैया के पदमपुर (गढ़वाना) निवासी रामशंकर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि बीती 3 फरवरी को पुत्रवधू शिवांगी पत्नी कुँअर सिंह को क्षेत्र अंतर्गत पक्का ताल से भरथना नगर में आयोजित वैवाहिक समारोह में भाग लेने के लिए ऑटो में बैठा कर भेजा था, उसके साथ डेढ़ वर्ष का पौत्र अनमोल भी था। दोनों ही तब से लापता है। लापता पुत्र वधू की की संभावित स्थानों पर पडताल की मगर अब तक कोई सुराग नही मिला। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
भरथना
भाजपा नेता की कार में टक्कर होने पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की
मोहल्ला गिरधारीपुरा निवासी भाजपा नेता अभिषेक दीक्षित ने पुलिस को तहरीर दी है कि बीती 3 फरवरी को कस्बा क्षेत्र अंतर्गत बजाजा लाइन चौराहा पर अज्ञात कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से मेरी कार में टक्कर मार दी और गाली गलौज भी की।पीड़ित के मुताबिक हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई।पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है।
भरथना
पुलिस ने अलग अलग मामलों के तीन वारन्टी गिरफ्तार किए।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि शासन व उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर नगला प्रान गांव निवासी वारन्टी उमेश कुमार को गिरफ्तार किया गया उसके खिलाफ धारा 125 (3) अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज है। इसी प्रकार मोहल्ला महावीर नगर निवासी वारंटी विकास गिरफ्तार किया गया इसके खिलाफ धारा 323/504/506 के तहत मामला दर्ज है। इसके अलावा आर्म्स एक्ट मामले के वारंटी राजू उर्फ राजवीर उर्फ पिन्टू पुत्र सुघर सिंह शाक्य नि0 साम्हो भरथना को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, उ0नि0 सुमेशचन्द्र, उ0नि0 राजेन्द्र सिंह, उ0नि0 हाकिम सिंह, है0का गजेन्द्र सिंह, का0 सचिन कुमार शामिल रहे।