लापरवाही: इटावा-कन्नौज हाईवे पर बीचों बीच गिरा जंग लगा जर्जर विद्युत पोल
● विभाग की अनदेखी आई सामने-बड़ा हादसा टला, हो सकती थी कोई बड़ी घटना
दर्जनों राहगीर गवा सकते थे जान ।
जर्जर हालत में लगा विधुत पॉल अचानक से हुआ धराशाई
विद्युत पॉल गिरने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश
हादसा स्थल पर भारी भीड़ के बीच पहुचीं पुलिस
नगर की विद्युत सप्लाई बंद कर राहत कार्य में जुटे रहे विद्युतकर्मी
कई घण्टे इटावा कन्नौज मार्ग पूरी तरह रहा बाधित, दोनों ओर वाहनों की लगी रही लम्बी-लम्बी कतारें
क्षेत्रीय लोगों ने कहा- अगर अभी भी विद्युत विभाग नहीं जागा, तो क्षेत्र में कई ऐसे जर्जर पोल हैं, जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।
भरथना संवाददाता अतुल कुमार
.