लायंस क्लब भरथना शाखा का सर्वसम्मति से गठन किया गया जिसमें नितिन पोरवाल को अध्यक्ष, नवम बिश्नोई को सचिव व रईस वारसी अन्ना को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।नवमनोनीत अध्यक्ष लायन नितिन पोरवाल ने कहा कि अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है ,संस्था के उद्देश्य व दायित्व को संकल्प के साथ सक्रियता से निर्वहन करने का प्रयास करेंगे।
मोहल्ला महावीर नगर में स्थित मां अंबे पब्लिक स्कूल में आहूत बैठक में अध्यक्ष एमजेएफ लायन अनुराग पोरवाल, सुनील शारदा, अंशु वर्मा, वीरेंद्र सिंह चौहान, अखिलेश पोरवाल, गौरव दास नंदवानी, अरविंद चौरसिया, मोनू कौशल, सुनील पोरवाल, आशीष चौधरी, देवेंद्र सिंह चौहान, संतोष वर्मा,अभिनव दीक्षित, रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ राम मनोहर पोरवाल आदि मौजूद रहे।
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार