लोकसभा 2024 चुनाव पर क्या है कुछ समीकरण इटावा लोकसभा सीट का समीकरण
सुबह 7:00 से मतदान शुरू जिला प्रशासन लगातार वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने की कवायत में जूटा
सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल ने आर्य श्यामा बालिका इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर किया मतदान मीडिया से बात करते हुए बताया कि इटावा लोकसभा से भाजपा 3 लाख पार करके जीत की ओर है उन्होंने कहा जनता विकास और सुरक्षा शांति को लेकर मतदान कर रही है
वही दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने अपने गृह विधानसभा के S.A.V इंटर कॉलेज भरथना पोलिंग बूथ पर किया मतदान मीडिया से बात करते हुए कहा कन्नौज लोकसभा में सपा की बंपर जीत हो रही है पाठक के फाटक बंद और इटावा लोकसभा से सपा दो लाख पार करके जीत की ओर है उन्होंने कहा जनता विकास और रोजगार शांति को लेकर मतदान कर रही है साइकिल बहुत तेज रफ्तार से दौड़ रही है जब 4 तारीख को परिणाम निकलेगा तब देख लेना
भरथना रिपोर्टर अतुल कुमार