लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 एवं विधानसभा ददरौल के उप निर्वाचन के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में मतदान सुरक्षा कर्मियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में पुलिस ब्रीफिंग की गयी। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन जब तक जमाना हो या तब तक ड्यूटी निरंतर चलती रहे। डयूटी पर कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निर्वाचन को शांत पूर्ण सकुशल पारदर्शी ढंग से संबंध करना है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
भारत टीवी से जिला संवाददाता श्रीपाल की रिपोर्ट