लोकेशन सोनभद्र
रिपोर्टर विनय कुमार मौर्य
मोबाइल नंबर 9454008431 दिनांक 25/06/2022
विधानसभा 403 दूधी का विधायक एवं उपजिलाधिकारी दुद्धी ने ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किया
राम दुलारे विधायक व उप जिलाधिकारी तहसील दुद्धी आयोजित कार्यक्रम में अपने हाथों से ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरण किया
खरौंधी प्रमाण पत्र मिलने से पहले ग्रामीणों का मकान का कोई मालिकाना हक नहीं मिला था गांव में बने घर का मालिकाना हक साबित करने का कोई दस्तावेज नहीं थी जिसकी संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी की पहल पर खरौंधी प्रमाण पत्र तैयार की गई है स्वामित्व योजना के तहत आबादी में बने घरों की असली मालिकाना हक के लिए सर्वे कराकर तैयार कराई गई है पूरे तहसील के ग्रामीणों को उनके घरौनी प्रमाण पत्र दी जा रही है यह अभियान पूरे उत्तर प्रदेश में चल रहा है यह प्रमाण पत्र वितरित की जा रही है इस मौके पर तहसीलदार बृजेश वर्मा तहसील के कानूनगो लेखपाल प्रिय जनता लोग मौजूद रहे
खरौंधी प्रमाण पत्र लोगों को बांटा गया विधायक रामदुलार ने बताया कि इस प्रमाण पत्र को ले लेने से अपने मकान पर बैंक से लोन भी लिया जा सकता है खरौंधी प्रमाण पत्र मिल जाने पर जनता में खुशी का माहौल देखने को मिला