सूरजपुर। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सा सूरजपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में 48 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ रक्तदान में युवा सहित कई समाज संगठनो के द्वारा बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाया गया, इसके पश्चात रक्तवीरों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन कलेक्टर अध्यक्ष इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी शाखा सूरजपुर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सचिव इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी डॉ. आर. एस. सिहं, चेयरमेंन इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी रामकृष्ण ओझा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शशि तिर्की के मार्गदर्शन में सम्मान हुआ। रक्तदान शिविर में पैथोलॉजिस्ट डाॅ. आजाद भगत एवं जिला चिकित्सालय के मेडिकल टीम संतोष साहू, एस.डी.पाव, दिनेश राजवाड़े एवं अन्य जिला चिकित्सालय के सभी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। रक्तदान शिविर के पश्चात 10 बार से अधिक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं एवं अन्य समाज सेवी संस्थान जो समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदान कराकर लोगों को रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित करते रहते है उन समाज सेवी संस्थान को प्रशस्ति पत्र एवं मोनेंटो प्रदान कर अभार व्यक्त कर रक्तदान करने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया। इस आयोजन मे निलेश गुप्ता अस्पताल सलाहकार, संदीप गुप्ता जिला संगठक इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी, लक्षन धारी सिंह, श्रवण जैन, राहुल माझी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर