सूरजपुर। भारत सरकार युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय एवं संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुर व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संयुक्त रुप से आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 03 जून 2022 को विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर फिट इंडिया फ्रीडम राइडर साइकिल रैली का आयोजन कर लोगों को शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूक किया गया। साइकिल रैली विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर कोरेया, रतनपुर, जमदेई होते हुए कन्दरई के एकांत स्टेडियम में सम्पन्न हुई। इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा सायकिल चलाए-पृथ्वी बचाए, चलो इण्डिया साइकिल चलाए, साइकिल चलाए-प्रदूषण भगाओ आदि स्लोगन के माध्यम से लोगों को साइकिलिंग के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने सभी से अच्छी सेहत और पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाने, मोटापा व बीमारियों से छुटकारा पाने व शारीरिक फिटनेस हेतु अपने जीवन में अधिक से अधिक साइकिल का उपयोग करने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी डी पी कोरी रासेयो स्वयंसेवक मानिकचंद, चांदनी, देवंती, पुष्पा, किशन, संजय, सुनील, जगदीश्वर, सरेमिया, विद्यावती, संध्या, सुनीता सहित अन्य स्वयंसेवक सक्रिय रहे।
शिवम कुमार तिवारी ब्यूरो सूरजपुर