शराब ठेका की दुकान अनुज्ञापी व भाजपा नेता समेत तीन लोगों से मारपीट के मामले में पुलिस ने सात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की
नगर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला पुराना भरथना स्थित शराब ठेका दुकान के सेल्समेन सतेंद्र यादव की पत्नी बीनू यादव ने पुलिस को तहरीर दी है कि बुधवार की रात करीब 9 बजे मोहल्ले के ही पड़ोसी नीरज यादव,संजीव राठौर,जीतू,वीरू,रामनरेश,अंकुर व रूबी शर्मा ने अकारण ही आकर मेरे पति से मारपीट करने लगे,मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुँचे ठेका अनुज्ञापी व भाजपा नेता शैलेन्द्र यादव व उनके साथी शिवमंगल यादव द्वारा बीच बचाव करने के दौरान आरोपियों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया।आरोपियों के शैलेन्द्र यादव की कार भी क्षतिग्रस्त कर दी और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शराब ठेका दुकान के सेल्समेन सतेंद्र यादव ने बताया कि घर के बाहरी हिस्से में शराब की दुकान संचालित है,बुधवार की दुकान के बाहर सफाईकर्मी से साफ-सफाई कराने को लेकर आरोपी पड़ोसी नीरज यादव ने अपने साथियों के साथ लाठी डंडा लेकर आया और गाली गलौज करने लगा।जिसकी ठेका अनुज्ञापी शैलेन्द्र यादव को सूचना दी, सूचना पर ठेका मालिक शैलेन्द्र यादव अपने साथी शिवमंगल के साथ कार से आ गए, आरोपियों ने मेरे अलावा ठेका मालिक व उनके साथी के साथ मारपीट कर दी और ईंट पत्थर भी बरसाए। कार भी क्षतिग्रस्त कर दी।