रिपोर्ट अजय सिंह तोमर
जिला मुरैना मध्य प्रदेश
शस्त्र जमा करने की अंतिम तारीख आज 19 है अभी तक आधे ही शस्त्र हुए हैं जमा,,,,,,,
पोरसा,,,,,,, चुनाव को मददेनजर रखते हुए शस्त्र जमा करने की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर गुरुवार है पोरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जारी लाइसेंस धारी शास्त्र अभी तक आधे ही जमा हो पाए हैं अगर कल गुरुवार तक जमा नहीं हुए तो उनके मिला एफ दंड आत्मक करवाई की जाएगी,,,,,,,
पुलिस थाना प्रभारी पोरसा ओम प्रकाश रावत के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पोरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत 1680 शस्त्र लाइसेंस जारी हुए हैं जिनमें से अभी तक कल 900 से शास्त्र ही जमा हो पाए हैं बाकी शास्त्र धारकों से अपील है कि वह गुरुवार तक हर हाल में अपने शस्त्र जमा करवाए अनीता उनके खिलाफ धारा 188 की कायमी कर शस्त्र लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई की जाएगी,,,,,,,,,