शादी में जा रही बस अनियंत्रित होकर खेत में पलटी
गांव महादिया में शादी में बारातियों को लेने जा रही बस गांव अमरैयाकलां में अचानक कच्चे रास्ते पर पलट गईं। खाली बस होने से बहुत बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया।
कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव महादिया से बारात गांव न्यूरिया को बुधवार को बारात शाम को बस से जानी थी। तभी पूरनपुर-कलीनगर मार्ग से गांव अमरैयाकलां होकर कच्चे रास्ते से बस गांव महादिया जा रही थी। तभी कम्पोजिट विद्यालय अमरैयाकलां के उत्तर अचानक खाली बस पलट गई। जिसमें बस ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। ईश्वर की कृपा से बस में कोई बाराती नहीं बैठे थे। बारातियों के बैठने से पहले बस खेत में पलट गईं। जिससे बहुत बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। बाद में क्रेन की सहायता से बस को सीधा किया गया। उसके बाद बस पुनः गांव महादिया से बारातियों को लेकर गांव न्यूरिया के लिए रवाना हुई। घटना स्थल देखने बालों का तांता लग गया।
पीलीभीत से जिला संवाददाता सर्वेश कुमार की रिपोर्ट