श्रीखाटूश्याम प्रेमियों ने पूड़ी-सब्जी समेत हलवा का प्रसाद वितरण किया गया।
नगर के मोहल्ला सब्जी मंडी में श्रीखाटूश्यामप्रेमी सूरज कुमार व गौरव गुप्ता आदि की देखरेख में पूड़ी सब्जी समेत हलवा का प्रसाद वितरित किया और बताया कि राजस्थान में स्थित श्रीखाटूश्याम धाम में फागुन माह में आयोजित मेला के समापन दिवस एवं एकादशी के उपलक्ष्य में प्रसाद वितरण किया गया है।
कई राहगीरों,दुकानदारों समेत बच्चो ने प्रसाद ग्रहण किया और हारे का सहारा-खाटूश्याम हमारा के गगनभेदी उदघोष लगाकर आस्था जताई। इससे पहले मौजूद सभी भक्तों ने श्रीखाटूश्याम बाबा की आरती उतारकर पूजा अर्चना की।
इस दौरान सौरभ चौरसिया,गौरव सविता ,टीटू गुप्ता,अनुज सविता,सौरभ गुप्ता, टिल्लू आदि श्यामप्रेमी सहयोगी बने रहे।