श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मंदिरों,निजी व सार्वजनिक स्थलों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन कर रामभक्तों ने हर्षोउल्लास से रामोत्सव मनाया,रामस्तुति में समूचा नगर व क्षेत्र गुंजायमान बना रहा।
प्रमुख बाजार व सार्वजनिक स्थान रंगबिरंगे गुब्बारों व धार्मिक ध्वज पताकाओं से सजाए गए। श्रीराम के ज्योति के लिए घर घर मे महिलाओं ने रुई की बत्तियां बनाई जाती रही। वही कुछ जगहों पर आतिशबाजी के स्टाल भी दिखाई दिए।
श्रीबालरूप हनुमान छोला मंदिर मे प्रबंधक राजू चौहान,राजेश चौहान की देखरेख में छप्पन भोग आदि धार्मिक अनुष्ठानों में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर आस्था जताई।
ओम श्री पागलबाबा गंगासागर धाम में रामोत्सव पर भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा व हजारों दीपकों की श्रंगला सजाई गई जोकि शाम होते ही जगमगा उठे।
जय वाटिका में सुंदर कांड व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया यहाँ पूर्व चैयरमेन मनोज पोरवाल,नीता पोरवाल, नितिन पोरवाल,वर्तिका पोरवाल आदि ने भगवान श्रीराम की आरती उतारकर पूजा अर्चना की।
नर्मदेश्वर मंदिर में रामायण पाठ व प्रसाद वितरण समेत दीप दान का कार्यक्रम हुआ, इस दौरान मंदिर समिति के गोपाल दीक्षित व पुजारी मुकेश दीक्षित आदि मौजूद रहे।
मोहल्ला महेश्वरी धर्मशाला में अरुण शुक्ला आदि की देखरेख में रामायण पाठ,हवन व प्रसाद का आयोजन किया गया।
माँ अम्बे पब्लिक स्कूल परिसर में विद्यालय संस्थापक वीरेंद्र सिंह चौहान, डायरेक्टर देवेंद्र चौहान,सिद्धांत चौहान,एचओडी निहारिका तिवारी आदि की मौजूदगी में सुंदर कांड का आयोजन किया गया।
मोहल्ला गणेश मिल कॉलोनी में स्थित नर्मदेश्वर व मनकामेश्वर बाला जी मंदिर में सुंदर कांड व प्रसाद वितरण किया गया,मोहल्ला गिरधारीपुरा में नाग मठिया में ऊदल यादव,देवेंद्र पाल आदि 501 दीप प्रज्ज्वलित किए गए। दान सहाय मंदिर,मोहल्ला होम गंज में भोले कुटीर मंदिर समेत आजाद रोड़ व सब्जी मंडी आदि सार्वजिक स्थलों पर धार्मिक अनुष्ठान व प्रसाद वितरण किया गया।
ओवरब्रिज के पास होमगार्ड कंपनी भरथना के कमांडर प्रताप नारायण मिश्रा की देखरेख खीर आदि का प्रसाद वितरण कराया गया