समाजसेवियों ने वृद्ध आश्रम पहुंच कर मनोरंजन हेतु एक टीवी और एक सेटअप बॉक्स भेंट किया
आपको बताते चले समाजसेवी एड० निशान्त पोरवाल ने अपने सहयोगियों के साथ भरथना के मोहल्ला गिरधारीपुरा स्थित संचालित वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्ध महिला-पुरुषके लिए धार्मिक-संस्कृति कार्यक्रम व मनोरंजन हेतु एक सैमसंग टीवी व एक सेटअप बॉक्स भेंट किया वही एडवोकेट निशांत पोरवाल ने बताया की इस टीवी से वृद्ध जनों का समय राम भजन सुनते हुए आसानी से कट जाएगा और हमेशा अपनों की यादों में खोये रहते हैं जिससे उनकी पीड़ा कुछ काम हो सकेगी वह लोग भी विभिन्न धारावाहिक समाचारों आदि को देख व सुन सके
*भरथना संवाददाता अतुल कुमार*