सांसद खेल महाकुंभ 2022 बस्ती के तत्वाधान में आज राम नगर ब्लॉक के सभागार में ब्लॉक के समस्त जूनियर और माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों एवं खेल प्रशिक्षकों के साथ ब्लॉक प्रमुख श्री यशकांत सिंह जी, ब्लॉक सयोंजक अनूप शुक्ल जी और ब्लाक प्रभारी अभिनव उपाध्याय जी नें अपनी 21 सदस्यी टीम के साथ सयुंक्त बैठक किया, ब्लॉक के प्रभारी अभिनव उपाध्याय नें सांसद खेल महाकुंभ की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की इस बार का खेल महाकुम्भ और भी भव्य होगा आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों और लक्ष्यों को जिस प्रकार हमारे सांसद श्री हरीश द्विवेदी जी ग्रामीण प्रतिभा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे वह प्रशंसनीय है आज मैंने उसी क्रम में आगामी 21 नवम्बर से 30 नवम्बर तक समस्त प्रतिभागी खिलाडियों का पंजीकरण कराने के लिए योजना बनाई है , पंजीकरण के लिए समस्त विद्यालयों पर रजिस्ट्रेशन कैम्प लगाए जायेंगे, जो प्रतिभागी किसी विद्यालय में पंजीकृत छात्र – छात्रा नहीं है उनका भी पंजीकरण होना है जिसके लिए कैम्प न्याय पंचायत स्तर पर लगाए जायगी ब्लॉक प्रमुख श्री यशकांत सिंह जी ने कहा की आज ब्लॉक के समस्त ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ भी बैठक किया गया है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागी पंचायत स्तर पर अपना पंजीकरण कराएंगे..
ब्लॉक के सयोंजक अनूप शुक्ल जी ने बताया कि हमारी 21 सदस्यी टीम ग्रुप बनाकर सभी विद्यालयों पर संपर्क कर रही है जिससे सभी विद्यालयों को अवसर मिल सके शीघ्र ही सभी विद्यालयों पर रजिस्ट्रेशन फार्म पहुँचा दिए जाएंगे, इस बैठक में जूनियर विद्यालयों का प्रतिनिधत्व खंड शिक्षा अधिकारी श्री नीरज सिंह जी ने करते हुए कहा कि हमारे समस्त विद्यालय इस खेल कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के प्रतिभाग करेंगे इस अवसर पर खेल युवा अधिकारी अभिषेक चौबे, सह सयोंजक आकाश श्रीवास्तव, मुकेश त्रिपाठी, तेज नारायण, अभिनय सिंह, जयराम चौधरी, गिरिराज मिश्र, जिला जीत चौधरी, दिनेश आफताब आलम, बंटू तिवारी सहित ब्लाक के समस्त शिक्षक गण, प्रधान व क्षेत्र पंचायत गण उपस्थित रहे