भरथना/इटावा
सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने अमृत योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
आपको बताते चलें भरथना नगर के मोहल्ला मोतीगंज नई बस्ती में सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव (गुल्लू) सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल आदि के साथ शनिवार की दोपहर पेयजल पुनर्गठन परियोजना से जुड़ी अमृत 2 योजना के तहत प्रस्तावित पानी की टंकी समेत पाइप लाइन नलकूप आदि निर्माण कार्यो के लिए भूमि पूजन कार्य का शुभारंभ किया।
योजना के अंतर्गत पानी की टंकी,रिबोर नलकूप, पाइप लाइन, पम्प हाउस एवं स्टाफ आवास हेतु लगभग 5 करोड़ 84 लाख रुपए आवंटन हुआ है और कार्य पूर्ण करने की अवधि एक वर्ष निर्धारित की गई है। भूमि पूजन के दौरान मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव,अधिशाषी अभियंता आर के यादव, सहायक अभियंता वीरेंद्र सिंह,राजेश प्रताप यादव, विपिन पोरवाल, संजू पोरवाल, सभासद प्रबल कश्यप, राहुल यादव,ईशु यादव,नरेंद्र सिंह,रामजी भदौरिया पूर्व मंडल अध्यक्ष हरिओम दुबे,सुमेध अवस्थी, मनोज गुप्ता, ईशु तिवारी आदि मौजूद रहे।