सांसद रामशंकर कठेरिया ने व्यापारियों की मांग को पूरा करते हुए भरथना बाईपास के निर्माण हेतु किया भूमि पूजन
आपको बताते चले माननीय सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया जी ने बकेवर से लखना चकरनगर, भारेश्वर मंदिर भरेह,भरथना तथा लहरोई तक भ्रमण कर तूफानी दौरा किया! इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा
संयोजक गोपाल मोहन शर्मा सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल उनके साथ मौजूद रहे! इटावा कन्नौज हाईवे पर 69.4 करोड रुपए की लागत से बन रही 13.7 किलोमीटर लंबा भरथना बाईपास अगले 6 माह में बनकर तैयार हो जाएगा सांसद डां० रामशंकर कठेरिया ने बाईपास के भूमि पूजन करने के बाद क्षेत्र के लोगों को संबोधित करते हुए कहा बाईपास बनने के बाद क्षेत्र का विकास ही विकास होगा भूमि पूजन के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत,सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान पोरवाल,मुकेश यादव, हरिओम दुबे,मंडल अध्यक्ष बंटू गौर, निशांत पोरवाल,श्याम जी पोरवाल, पंकज दुबे,पूर्व प्रधान अनिल पोरवाल, राजेश तिवारी, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे
अतुल कुमार भरथना