सूरजपुर से प्रकाशित प्रथम हिंदी मासिक समाचारपत्र सिंधु स्वाभिमान का वरिष्ठ पत्रकारों की उपस्थिति में हुआ विमोचन
वीरेंद्र पटेल स्टेट ब्यूरो छत्तीसगढ़
सूरजपुर/छत्तीसगढ़ : सूरजपुर से प्रकाशित प्रथम हिंदी मासिक समाचारपत्र सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र का विमोचन किया गया। सिंधु स्वाभिमान सूरजपुर से प्रकाशित होने वाला पहला मासिक समाचार पत्र है। इस न्यूज के संचालन प्रशान्त पाण्डेय के द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से श्री लोकेश्वर सिंह जी।वरिष्ठ पत्रकारों में श्री उपेन्द्र दुबे जी, श्री राजेश सोनी जी,श्री चंचलेश श्रीवास्तव जी, छत्तीसगढ़ की दूसरी महिला संपादक एवं हिंद स्वराष्ट्र समाचार पत्र की संपादक श्रीमती मृण्मयी पाण्डेय जी, द सेकंड पोस्ट के संपादक दिनेश साहू जी,जग संदेश से राजकुमार जायसवाल जी,दबंग दुनिया से कौशलेंद्र यादव जी आदि उपस्थित रहे।