जिला सोनभद्र
जिला संवाददाता विनय कुमार मौर्य
मोबाइल नंबर 9454008431
दिनांक 22/07/2022
सोनभद्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में ग्राम कादल के रामनारायण पुत्र सुखदेव को जांच कराने के बाद कोरोना पॉजिटिव निकला
रामनारायण का कहना है कि हमारे साथ जबरदस्ती करोना पॉजिटिव निकाला गया है क्योंकि प्रकाश चंद पुत्र बद्रीनारायण ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में ब्लड बैंक में ड्यूटी करता है जिससे हमसे जमीन संबंधी पुरानी दुश्मनी है इसी कारण कोरोना पॉजिटिव निकाला गया रामनारायण का कहना है कि प्रकाश चंद पहले सीएमओ था जोकि अब रिटायर हो चुका है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में ब्लड बैंक में ड्यूटी करता है जो कोरोना पॉजिटिव निकालकर गलत इंजेक्शन लगाकर हमें जान से मारने की साजिश रच रहा है
रामनारायण का कहना है कि जब ब्लड दिया गया चेक करने के लिए जो व्यक्ति ब्लड निकलता है उससे मिलकर साजिश रची जा रही है रामनारायण का कहना है कि 16/07/2022 पंजीकरण संख्या 34300 पर दिखाया जिसमें कोरोना पॉजिटिव निकाला गया 2 दिन बाद 19 /07/2022
को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर पंजीकरण संख्या 21306 पर दिखाया और ब्लड चेक करवाया तो यहां पर कोरोना नेगेटिव निकला
प्रार्थी का कहना है कि दुद्धी अस्पताल में सही तरीके से ना ही चेक किया जाता है ना ही इलाज किया जाता है
इस तरह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूधी मरीजों की जान लेने वाली अस्पताल बन गई है