स्ट्रांग रूम किया गया सील
स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात
4 जून को होगी मतगणना
भारत tv24×7 रिपोर्टर – सैफ अली
बलरामपुर 08 मई 2024/ जिले में मतदान के पश्चात् सभी ईव्हीएम मशीनों के आने के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रिमिजियुस एक्का, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भेलवाडीह स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम मशीनों को सील कर दिया गया है। स्ट्रांग रूम में विधानसभा वार ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट रखी गई हैं। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात हैं। स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है। जिसके लिए मॉनिटरिंग कक्ष भी बनाया गया है। जिले में मतदान संपन्न हो गया है एवं मतगणना मंगलवार 4 जून 2024 को भेलवाडीह स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में होगी। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित श्रीवास्तव, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, ईव्हीएम नोडल अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।