स्वच्छता का उपहार व व्यवहार परिवर्तन हुयी कार्यशाला
इटावा 15.10.22 , स्वच्छता का उपहार व व्यवहार परिवर्तन के लिए कार्यशाला का आयोजन नगर पालिका परिषद , इटावा के हॉल मे श्रीमती नौशाबा फुरकान के दिशा निर्देशन मे हुयी ।
कार्यशाला मे आधिशाषी अधिकारी विनय कुमार माणि त्रिपाठी ने सभी सफाई नायको को स्वच्छता उपहार , व्यवहार परिवर्तन के लिए सभी वार्डो मे सभ्रात नागरिकों के साथ गोष्ठियाँ , रैलियाँ आदि निकालकर आम जनमानस को जागरुक करना साथ ही सफाई नायकों की शिकायतो का निराकरण भी किया।
सुनील कुमार- डीपीएम, हिमांशू यादव – डीसी एवं ब्राण्ड एम्बेस्डर – हरीशंकर पटेल द्वारा कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्य उद्देश्य लोगों का व्यवहार परिवर्तन व स्वच्छता के दो रंग हरा (गीला) , नीला (सूखा) तथा प्लास्टिक वेस्ट पर वृहद रूप से चर्चा की।
इस अवसर पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक – नत्थी लाल कुशवाहा की देख रेख मे नगर पालिका परिषद के सभी सफाई नायक व एवं कर्मचारी गण उपास्थित रहे।