*सत्यम पटेल ब्यूरो प्रतापपुर*
जनप्रतिनिधि सहित पद्मश्री माता राजमोहनी देवी की पुत्री राम huबाई कर रही विरोध, समाधि स्थल पर धरना करने की दी चेतावनी
सुरजपुर- छत्तीसगढ़ में 76 नये स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल खुलने को तैयार हैं। नये स्कूलों में विद्यार्थियों का दाखिला 1 जुलाई से शुरू होना था। रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 12 स्कूल खोले जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में 76 नए आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खुलेंगे, एक जुलाई से शुरू हो गया है दाखिला, जहां 55 हजार बच्चों को फायदा मिलेगा । वहीं प्रतापपुर विकासखंड में प्रस्तावित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल डांडकरवा मे खोलने का निर्णय लिया गया। जिसका अब विरोध होने लगा है इस संबंध में पद्मश्री माता राजमोहिनी देवी संस्था के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह टेकाम व जनपद अध्यक्ष जगतलाल आयाम ने संयुक्त प्रेस वार्ता जारी करते हुए कहा की पिछले माह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन पद्मश्री माता राजमोहिनी देवी के समाधि स्थल पर हुआ था, इस दौरान संस्था के लोगों ने ग्राम पंचायत गोविंदपुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोलने हेतु आवेदन दिया था । जिस पर छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री ने त्वरित निराकरण करते हुए ग्राम गोविंदपुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का सहमति प्रदान किया था । इसी क्रम में जब शासन द्वारा आदेश आया तो उसमें गोविंदपुर की जगह डांडकरवां पंचायत में स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है । जिसका अब विरोध होने लगा है जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है की ग्राम गोविंदपुर में माता राजमोहिनी देवी का समाधि स्थल है और मुख्यमंत्री ने यहां स्कूल खोलने का वादा किया था। आखिर किस दबाव में स्कुल डांडकरवा में खोला जा रहा यह समझ से परे है। शीघ्र इसको संशोधन करके गोविंदपुर मे खोलने का आदेश जारी नही किया गया तो राजमोहनी देवी के अनुयायी माता जी के जयंती 7 जुलाई को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप एसडीएम कार्यालय का घेराव करने का चेतावनी दिया गया है।
*पद्मश्री माता राजमोहनी देवी का गांव हमेशा से होता आ रहा उपेक्षा का शिकार*
नशे से आजादी दिलाने वाली पद्मश्री माता राजमोहनी देवी का गाँव हमेशा से उपेक्षा का शिकार होता आ रहा है, पहले जहाँ उपतहसील गोविन्दपुर बनने वाला था जो बड़े नेताओं के दबाव के कारण डाँड़करवा में उपतहसील कार्यालय बनाया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने गोविंदपुर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाने की मांग मुख्यमंत्री से की थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि पद्मश्री माता राजमोहिनी देवी के गांव गोविंदपुर में ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोला जाएगा। लेकिन अब इसका उल्टा होता दिखाई होते प्रतीत हो रहा है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल गोविंदपुर में खुलने के बजाय डाँड़करवा में प्रस्तावित हुआ है,जिसको लेकर अब क्षेत्र के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।