राजधानी लखनऊ
सड़क पार कर रहे आटो चालक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,मौत
लखनऊ । पीजीआई थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम में सड़क पार कर रहे एक आटो चालक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार कर मौके से भाग निकला। टक्कर लगने से आटो चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया । आनन-फानन में परिजनों ने घयल को पीजीआई एप्केस ट्रामा सेंटर टू पहुंचाया जहा पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं ।
मिली जानकारी के मुताबिक सीसेंडी गांव निवासी रमेश चंद्र शुक्ला पत्नी रूबी शुक्ला दो बच्चों मुस्कान 13 वर्ष,शिवा 11वर्ष के साथ कृष्णानगर में रहते हैं । रमेश ऑटो चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बीते बुधवार की रात वह परिवार के साथ अपने पैतृक गांव सिसेंडी में बीमार माँ को देखने गया था, वापस घर लौटते समय पीजीआई थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम में आटो सड़क किनारे खड़ी कर मोमफली लेने गया था, कि इस दौरान सड़क पार करते समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी,जीससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया । परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संतोष के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। एसआई अवधेश चतुर्वेदी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।