हम प्रार्थना करते हैं भगवान से की वो तुम्हे सदा स्वास्थ्य रखे,
रिपोर्टर-भारत टी वी 24×7(सैफ अली)
कुसमी १फरवरी२०२४/ कुसमी ब्लाक के समाजसेवी शकील अंसारी ने जिला बलरामपुर कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी कुसमी को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए जरूरी सामग्री की मांग की जिसमें एक्स-रे,सोनोग्राफी,ब्लड बैंक आफिस,शव वाहन,एम.आर.आई मशीन,सी टी स्कैन मशीन व बच्चो के लिए पेडियाट्रिक वार्ड की मांग करते हुए कहा अधिकारियों से कहे इस पूरे इलाके में एकमात्र स्वास्थ विभाग कुसमी में है पर यहां अच्छी सुविधा न होने के कारण मरीजों को यहां से रेफर जिला सरगुजा में किया जाता क्योंकि हमारा जिला बलरामपुर भी काफी दुरी पड़ती है और कई मरीज तो रास्ते में ही दम तोड़ देते है
ज्ञापन के माध्यम से शकील अंसारी ने जिला कलेक्टर से तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने की अपील किये।