हिंदू सेवा समिति के तत्वाधान में 9वी श्री राम विजय यात्रा 24 अक्टूबर को शहर में निकली जाएगी।
रिपोर्ट – इमरान बेग
- इटावा : हिंदू सेवा समिति के तत्वाधान में 9वी श्री राम विजय यात्रा 24 अक्टूबर को शहर में निकली जाएगी घड़ी मंदिर बनने की आई कई बरसों की कठिन तपस्या राम भक्तों की रंग है लाईईट ईट पे नाम लिखा है जयकारा श्री राम लिखा हैहर वर्ष की भांति दशहरा के पावन पर निकलने वाली श्री राम विजय यात्रा बड़े धूमधाम से निकली जाएगीसभी सनातनियों को एकजुट करने के लिए यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इसलिए सभी सनातनि श्री राम विजय यात्रा में सम्मिलित होंगेराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास एवं राम जन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रामविलास वेदांती मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम विजय यात्रा में शामिल होंगेयात्रा की शुरुआत विश्वनाथ टैक्सी मंदिर से छेराहा पचराहा तहसील चौराहा राजगंज चौराहा नौरंगाबाद चौराहा होते हुए पक्का तालाब चौराहे पर जाकर संपन्न होगीश्री राम मंदिर पक्का तालाब पर सामूहिक महाआरती के बाद विशाल भंडराे का आयोजन किया जाएगा*भगवा सेवक प्रदीप शर्मा ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी